Last modified on 10 जुलाई 2011, at 02:00

ख़्वाब समझें कि वाक़या समझें / गुलाब खंडेलवाल


ख़्वाब समझें कि वाक़या समझें
तू ही बतला कि तुझको क्या समझें

तू समझता रहे हमें कुछ भी
हम तुझे क्यों न दिलरुबा समझें

पूछा उनसे कि आप चुप क्यों हैं
हँसके बोले कि जो कहा, समझें

एक गर्दिश से दूसरी गर्दिश
ज़िन्दगी, बस ये सिलसिला समझें

तितलियाँ मुँह फिरा रही हैं, गुलाब!
अब है बदली हुई हवा, समझें