भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुरदुरे दिन / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िन्दगी
पानी भरी छत-सी
टपकती ही रही
बचपन से
खुरदुरे दिन बाज़ आए नहीं
दंशन से

क्रम नहीं टूटे दुखों के
तोड़ कर हमको
गालियाँ देते रहे
हर एक मौसम को
किसी सरिता के किनारे
पड़े पाहन-से
जी रहे हैं बड़े बेमन से