भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेतियां नफ़रतों की जो करते रहे / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
खेतियां नफ़रतों की जो करते रहे
रात दिन मन ही मन में सुलगते रहे
नीयतेबद का अंज़ाम होता यही
सिर्फ़ दीवार पर सर पटकते रहे
सब खिलौने अकेले उन्हें चाहिए
ज़िद पे बच्चों की तरह मचलते रहे
अक़्ल पर उनकी ऐसा है पर्दा पड़ा
ख़ुद को ज़्यादा समझदार कहते रहे
हम तो उन पर दिलोजां से क़ुर्बान हैं
गो भरोसे का वो खू़न करते रहे
ऐ ख़ुदा फिर भी आंखें नहीं खुल रहीं
हर ख़ता की सज़ा भी भुगतते रहे