भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गठरी-भर,हाँ, पाप / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

यह क्या भाई
आप अधूरे सपनों के व्यापारी हैं
 
ज़रा सोचिये
इन्हें बेचकर क्या पायेंगे आप
मुट्ठी-भर सुखकी किरचें ही
गठरी-भर, हाँ, पाप
 
पहले से ही
इस बस्ती के कुएँ-ताल सब खारी हैं
 
इन्हीं अधूरे सपनों खातिर
हुए सभी अपराध
खून बहा था कल महलों में
रहा नदी को बाँध
 
और हुआ
ऐलान महल से - नदियाँ ही हत्यारी हैं
 
इन सपनों को रचा गया है
टुकड़े-टुकड़े जोड़
इन्हें भुनाने लोग जा रहे
अपने घर को छोड़
 
जो राजा थे
अपने मन के -वे भी हुए भिखारी हैं