भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गरीबों के बारिश में घर गिर गये हैं / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
गरीबों के बारिश में घर गिर गये हैं
बड़े लोग फिर भी मज़े ले रहे हैं
कबूतर बेचारे कहाँ जाँय छुपने
कि जब बाज़ कम्बख़्त पीछे पड़े हैं
उधर उनके हाथों में लाठी व डंडे
इधर हम सड़क पर निहत्थे खड़े हैं
हुकूमत तुम्हारी महज़ चार दिन की
बग़ावत के पर्चे शहर में बँटे हैं
ग़रीबों के बच्चे बड़े सब्र वाले
खिलौने भी मिट्टी के अच्छे लगे हैं
उन्हें तुम दबाने की करते हो कोशिश
इरादे हमारे जो हमसे बड़े हैं