भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़म का नामोनिशाँ नहीं होता / अज़ीज़ आज़ाद
Kavita Kosh से
ग़म का नामोनिशाँ नहीं होता
ऐसा कोई जहाँ नहीं होता
वहम होता न कुछ गुमाँ होता
गर कोई दरमियाँ नहीं होता
गर न पैरों तले ज़मीं रहती
सर पे भी आसमाँ नहीं होता
तेरे होने का ख़ुद को खोने का
हमको क्या-क्या गुमाँ नहीं होता
तू न होता अगर ज़माने में
कोई दिलकश समाँ नहीं होता
ख़ुद को मिलना ही हो गया मुश्किल
तू भी आख़िर कहाँ नहीं होता