भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़ालिब सा कोई शायरे कामिल न मिलेगा / अनु जसरोटिया
Kavita Kosh से
ग़ालिब सा कोई शायरे कामिल न मिलेगा
उन जैसा कोई दह्र में क़ाबिल न मिलेगा
हमदर्द हो जो सबका जो सब के लिए तड़पे
हैवानों की इस बस्ती में वो दिल न मिलेगा
लिखी हो जुदाई जो मुक़़द्दर में अदल से
साहिल से कभी दूसरा साहिल न मिलेगा
हाँ इसकी रविश सब से अलग सब से जुदा है
दिल अपना कभी भीड़ में शामिल न मिलेगा
क्या हँस के कभी बात वो हम से वो न करेंगें
क्या प्यार का हम को कभी हासिल न मिलेगा