भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँधी-जवाहर / नाथ कवि
Kavita Kosh से
रावण नीति तजी जबही,
प्रगटे रघुबीर भक्त भय हारी।
कंस ने नीति तजी जबही,
मथुरा प्रगटे प्रभु कृष्ण मुरारी॥
दुर्योध्न जब नीति तजी,
भयौ अरजुन वीर बड़ौ धनु-धारी।
अब अंगरेजन नीति जी,
भये गाँधी जवाहर दोऊ अवतारी॥