भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँव कस्बे मुल्क की तस्वीर होती है ग़ज़ल / बाबा बैद्यनाथ झा
Kavita Kosh से
गाँव कस्बे मुल्क की तस्वीर होती है ग़ज़ल
बेजुबानों बेकसों की पीर होती है ग़ज़ल
हुश्न की हर इक अदा का स्वाद इसने चख लिया
आज रोटी से जुड़ी ताबीर होती है ग़ज़ल
पेट में गमछे कसे हों हाथ में खुरपी लिए
लिख रहे जो मुल्क की तक़दीर होती है ग़ज़ल
दे रही तालीम सबको नेक बनने के लिए
सिरफिरों के ही लिए तकरीर होती है ग़ज़ल
नफ़रतों की आग में जो डालते हैं घी सदा
दुष्ट लोगों के लिए विष-तीर होती है ग़ज़ल
जान देते प्यार में जो यह महज़ उनके लिए
कृष्ण-राधा और रांझा-हीर होती है ग़ज़ल
शायरी की राह में जो मील के पत्थर बने
सूर, तुलसी और ग़ालिब, मीर होती है ग़ज़ल
बेचकर ईमान ‘बाबा’ बन रहे गद्दार जो
उन बहकते पांव की जंजीर होती है ग़ज़ल।