भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुलाम अहमद ‘महजूर’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुलाम अहमद ‘महजूर’
Gulam-ahmad-mahjoor.jpg
जन्म 11 अगस्त 1887
निधन 9 अप्रैल 1952
उपनाम ‘महजूर’
जन्म स्थान मित्रीगाम, पुलवामा, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर
कुछ प्रमुख कृतियाँ
महजूर की कविताएँ (1988), महजूर चयन (1989)
विविध
कश्मीरी, फ़ारसी और उर्दू में कविताएँ लिखीं। नई शैली में कश्मीरी भाषा में कविताएँ लिखनी शुरू कीं। उर्दू कवि शिब्ली नमानी के शिष्य। प्रसिद्ध कश्मीरी फ़ारसी कवि आशिक़ के त्राल स्थित मकतब में फ़ारसी सीखी।
जीवन परिचय
गुलाम अहमद ‘महजूर’ / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/