भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुस्सा तुम्हारा / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मेरा तो कुछ भी नहीं रह गया था मेरे पास
फिर से सब कुछ दिया हुआ है तुम्हारा
गुस्सा और प्यार और जीने की ललक...

गुस्सा तुम्हारा तुम पर ही उतरा
तुम पर ही बरसा तुम्हारा अपना प्यार
जीने की ललक के साथ

बार-बार तुम्हारी ओर लपका जीवन
तुम्हारे अलावा किसको थी मेरी फ़िक्र?
चिंता किसको थी तुम्हारे अलावा मेरी?

किस पर उतरता गुस्सा तुम्हारे अलावा?
तुम पर ही उतरा गुस्सा तुम्हारा
बरसा तुम पर ही तुम्हारा अपना प्यार।।


रचनाकाल : 1992 मसोढ़ा