भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गेट वे ऑफ़ इण्डिया / शरद कोकास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम के साये कुछ गहराने लगे
गेट वे ऑफ इंडिया की परछाईं ने
अरब सागर की एक लहर को छुआ
और उस पर पूरी तरह छा गई

पाँच सितारा ताज की मरम्मत करते हुए
एक मज़दूर ने डूबते सूरज को सलाम किया

एक कबूतर ने मुंडेर से उड़ान भरी
और तुम्हारी जुल्फ हवा में लहराई

बस एक क्लिक की आवाज़ गूंजी
और तुम कै़द हो गई
मन के कैमरे में।

-2009