भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गोकुल में अंधियारे ही हैं / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
ऊधो मानो
गोकुल में अंधियारे ही हैं
मथुरा में होंगे उजियारे
क्योंकि वहाँ राजा रहते हैं
कभी-कभी उन उजियारों की
चकाचौंध हम भी सहते हैं
यहाँ हमें
दिन में भी दिखते तारे ही हैं
सदियों पहले कान्हा के सँग
धूप-चाँदनी सभी सिधाये
तबसे फिरते यहाँ रात-दिन
मानुष-ढोर सभी पथराये
ताल-तलैया
झील-नदी सब खारे ही हैं
नदी-पार से लाये तुम फ़रमान
सुनहरी नई भोर के
हम तो खोज रहे हैं अब भी
सिरे अमावस इस अछोर के
ऊधो, अपने
सपने भी तो कारे ही हैं