भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गो कहन में इल्म का साया नहीं / अश्वनी शर्मा
Kavita Kosh से
गो कहन में इल्म का साया नहीं
राग फिर भी बेसुरा गाया नहीं।
छान मारे कारवां औ रहगुजर
रहबरों में कुछ हुनर पाया नहीं।
एक पूंजी सी मिली थी ज़िन्दगी
एक लम्हा भी किया जाया नहीं।
वो बुलंदी इसलिये ना पा सका
ख़ाक होने का शऊर आया नहीं।
जो मिला सब कर्ज़ है या फर्ज़ है
साथ अपने मैं तो कुछ लाया नहीं।
सब मुखौटा हो हमें मंजूर है
तू मुखौटा हो ये कुछ भाया नहीं।
हम जले, जलते रहे हैं बारहा
क्यूं अभी माहौल गरमाया नहीं।