भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घण्टों मुझसे बतियाता है रात गए / सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
घण्टों मुझसे बतियाता है रात गए ।
मुझमें कोई जग जाता है रात गए ।
सूने बदन में रौनक-सी आ जाती है,
कौन रौशनी बरसाता है रात गए ।
जाने कितने हुनर साथ में लाता है,
हर उलझन को सुलझाता है रात गए ।
हवा-सा हल्का बदन मेरा हो जाता है,
रूह में कोई बस जाता है रात गए ।
पलकें जब चुप-चाप बन्द हो जाती हैं,
मुझको वही नज़र आता है रात गए ।
मेरे हर इक दर्द को ग़ज़ल बना देता,
फिर ज़ख़्मों को सहलाता है रात गए ।