Last modified on 28 अप्रैल 2010, at 02:06

घर संसार में घुसते ही / विनोद कुमार शुक्ल

घर संसार में घुसते ही
पहिचान बतानी होती है
उसकी आहट सुन
पत्‍नी बच्‍चे पूछेंगे 'कौन?'
'मैं हूँ' वह कहता है
तब दरवाजा खुलता है।

घर उसका शिविर
जहाँ घायल होकर वह लौटता है।

रबर की चप्‍पल को
छेद कर कोई जूते का खीला उसका तलुआ छेद गया है।
पैर से पट्टी बॉंध सुस्‍ता कर कुछ खाकर
दूसरे दिन अपने घर का पूरा दरवाजा खोलकर
वह बाहर निकला

अखिल संसार में उसकी आहट हुई
दबे पाँव नहीं
खाँसा और कराहा
'कौन?' यह किसी ने नहीं पूछा
सड़क के कुत्‍ते ने पहिचानकर पूंछ हिलाई
किराने वाला उसे देखकर मुस्‍कुराया
मुस्‍कुराया तो वह भी।

एक पान ठेले के सामने
कुछ ज्‍यादा देर खड़े होकर
उधार पान माँगा
और पान खाते हुए
कुछ देर खड़े होकर
फिर कुछ ज्‍यादा देर खड़े होकर
परास्‍त हो गया।