भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर से बाहर पाँव रखा, तालाब मिला / फूलचन्द गुप्ता
Kavita Kosh से
घर से बाहर पाँव रखा, तालाब मिला
ग़म की आँधी, साज़िश का सैलाब मिला
अलमारी में सभी किताबें रेज़ा थीं
नहीं सलामत सूखा एक गुलाब मिला
एक नहीं, हम सबकी सूनी आँखों में
खण्डहरों के मलबों जैसा ख़्वाब मिला
दरवाज़े पर सीना ताने प्रश्न खड़ा, और
घर में दुबका दहशत ज़दा ज़वाब मिला
बदहाली में भूखा, नंगा गलियों में
इक रोटी को लड़ता हुआ शबाब मिला