भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर से मंदिर में रोज़ जा के चराग़ / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
घर से मंदिर में रोज़ जा के चराग़
मैं जलाती हूँ आस्था के चराग़
आईने में नज़र नहीं आते
आपकी दिलनशीं अदा के चराग़
हर वबा को शिकस्त दी मैंने
घर की देहलीज़ पर जला के चराग़
आंच आये न मेरे बच्चों पर
मैं जलाती रही दुआ के चराग़
दिल तो उसको ही दे रहा है सदा
जो बुझा कर गया वफ़ा के चराग़
खौफ़ इतना बढा अंधेरों का
लोग सोते रहे जला के चराग़
शाम होते ही जलने लगते हैं
आसमानों पे मुस्कुरा के चराग़