Last modified on 17 अगस्त 2013, at 11:06

चुप गुज़र जाता हूँ हैरान भी हो जाता हूँ / 'शहपर' रसूल

चुप गुज़र जाता हूँ हैरान भी हो जाता हूँ
और किसी दिन तो परेशान भी हो जाता हूँ

सीधा रस्ता हूँ मगर मुझ से गुज़रना मुश्किल
गुमराहों के लिए आसान भी हो जाता हूँ

फ़ाएदा मुझ को शराफ़त का भी मिल जाता है
पर कभी बाइस-ए-नुक़सान भी हो जाता हूँ

अपने ही ज़िक्र को सुनता हूँ हरीफ़ों की तरह
अपने ही नाम से अंजान भी हो जाता हूँ

रौनकें-ए-शहर बसा लेती हैं मुझ में अपना
आन की आन में सुनसान भी हो जाता हूँ

ज़िंदगी है तो बदल लेती है करवट ‘शहपर’
आदमी हूँ कभी हैवान भी हो जाता हूँ