भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
'शहपर' रसूल
Kavita Kosh से
'शहपर' रसूल
जन्म | |
---|---|
जन्म स्थान | बछराँव, उत्तर प्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
'शहपर' रसूल / परिचय |
ग़ज़लें
- बे-इंतिहा होना है तो इस ख़ाक के हो जाओ / 'शहपर' रसूल
- चुप गुज़र जाता हूँ हैरान भी हो जाता हूँ / 'शहपर' रसूल
- दिल में शोला था सो आँखों में नमी बनता गया / 'शहपर' रसूल
- एक दिन न रोने का फ़ैसला किया मैं ने / 'शहपर' रसूल
- हंसते हुए हुरूफ़ में जिस को अदा करूँ / 'शहपर' रसूल
- हमारे दर्द की जानिब इशारा करती हैं / 'शहपर' रसूल
- हर्फ़-ए-जाँ दिल में निहाँ हर्फ़-ए-ज़बाँ शहर में था / 'शहपर' रसूल
- कब चला जाता है ‘शहपर’ कोई आ के सामने / 'शहपर' रसूल
- कोई साया न कोई हम-साया / 'शहपर' रसूल
- मैं एक जस्त में क़ैद-ए-अना से बाहर था / 'शहपर' रसूल
- मेरी नज़र का मुद्दआ उस के सिवा कुछ भी नहीं / 'शहपर' रसूल
- न आँख उट्ठी किसी लफ़्ज़-ए-बे-ज़रर की तरफ़ / 'शहपर' रसूल
- न कोई ख़्वाब न माज़ी ही मेरे हाल के पास / 'शहपर' रसूल
- नींद उजड़ी तो निगाहों में मनाज़िर क्या हैं / 'शहपर' रसूल
- फिर से वही हालात हैं इमकाँ भी वही है / 'शहपर' रसूल
- तेरी आहट पे तिरा नाम ओ निशाँ भी क्या हो / 'शहपर' रसूल
- उस की बातें क्या करते हो वो लफ़्जों का बानी था / 'शहपर' रसूल
- ज़हर-ए-शब वीरान बिस्तर ऐ ख़ुदा / 'शहपर' रसूल