भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न कोई ख़्वाब न माज़ी ही मेरे हाल के पास / 'शहपर' रसूल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न कोई ख़्वाब न माज़ी ही मेरे हाल के पास
कोई कमाल न ठहरा मिरे ज़वाल के पास

न मीठे लफ़्ज़ न लहजा ही इंदमाल के पास
जवाब का तो गुज़र भी नहीं सवाल के पास

फ़िराक़ ओ वस्ल के मानी बदल के रख देगा
तिरे ख़याल का होना मिरे ख़याल के पास

मसर्रतों के दुखों का तो ज़िक्र भी बेकार
कहाँ है कोई मुदावा किसी मलाल के पास

नहीं है कोई भी सरहद मिरे जुनूँ आगे
जहान-ए-हुस्न-ए-जहाँ है तिरे जमाल के पास

शिकारियों की उम्मीदें सँवरती रहती हैं
तुयूर घूमते फिरतें हैं ख़ूब जाल के पास

तुम्हारे लफ़्ज़ उसे खींचते तो थे ‘शहपर’
जनूब कैसे पहुँचता मगर शुमाल के पास