Last modified on 12 जून 2012, at 14:02

चुप में रहती हैं / संजीव बख़्शी

आवाज़ें नहीं मरतीं कभी
तो तय है
चुप भी नहीं मरती
चुप में तो रहती हैं
आवाज़ें