Last modified on 28 नवम्बर 2018, at 17:22

चेहराए-यार से नक़ाब उठा / हसरत मोहानी

चेहराए-यार से नक़ाब उठा
दिल से इक शोरे-इज़्तराब<ref>तड़प का शोर</ref> उठा

रात पीरे-मुगाँ<ref>शराबख़ाने का मालिक या प्रियतम</ref> की महफ़िल से
जो उठा मस्त उठा ख़राब उठा

हम थे बेबाक और वह महजूब<ref>शरमाए हुए</ref>
शब, ग़रज़, लुत्फ़ बे-हिसाब उठा अपार

मस्ते-सहबाए-शौक़<ref>प्रेम-मदिरा का मतवाला</ref> है ’हसरत’
हमनशीं<ref>दोस्त</ref> सागरे-शराब उठा

शब्दार्थ
<references/>