भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चोट लगी तो अपने अन्दर चुपके चुपके रो लेते हो / अनीस अंसारी
Kavita Kosh से
चोट लगी तो अपने अन्दर चुपके चुपके रो लेते हो
अच्छी बात है आसानी से ज़ख्मों को तुम धो लेते हो
दिन भर कोशश करते हो सब को ग़म का दरमाँ मिल जाये
नींद की गोली खाकर शब भर बेफ़िक्री में सो लेते हो
अपनों से मोहतात रहो, सब नाहक़ मुश्रिक समझेंगे
ज्यों ही अच्छी मूरत देखी पीछे पीछे हो लेते हो
ख़ुश-एख्लाक़ी ठीक है लेकिन सेहत पे ध्यान ज़रूरी है
बैठे बैठे सब के दुख में अपनी जान भिगो लेते हो
क्यों ठोकर खाते फिरते हो अनदेखे से रस्तों पर
ज़ख्मों के भरने से पहले पत्थर और चुभो लेते हो
‘अंसारी जी’ आस न रक्खो कोई तुम्हें पढ़ पायेगा
क्या यह कम है पलकों में तुम हर्फ़-ए-अश्क पिरो लेते हो