भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब नज़र उस ने मिलाई होगी / 'रशीद' रामपुरी
Kavita Kosh से
जब नज़र उस ने मिलाई होगी
लब पे आलम के दुहाई होगी
उन की बे-वजह बुराई होगी
मुँह से निकली तो पराई होगी
वो मुझ देखने आते हम-दम
तू ने कुछ बात बनाई होगी
माँगता हूँ जो दुआ-ए-वहशत
हसरत-ए-आबला-पाई होगी
इश्क़ में और दिल-ए-ज़ार की क़द्र
ज़ब्त ने बात बढ़ाई होगी
आए दिन की तो ये रंजिश ठहरी
किस तरह उन से सफ़ाई होगी
दिल ‘रशीद’ उन से लगाया भी तो क्या
न बुराई न भलाई होगी