Last modified on 4 सितम्बर 2012, at 14:31

जब से कोलोनी मुहल्ले हो गये / अश्वनी शर्मा



जब से कालोनी मुहल्ले हो गये
लोग सब लगभग इकल्ले हो गये।

दोस्ती हमने इबादत मान ली
बस कई इल्ज़ाम पल्ले हो गये।

भोक्ता, कर्ता सुन भगवान है
लोग महफिल के निठल्ले हो गये।

ज़िक्र की पोशीदगी बढ़ने लगी
बात में बातों के छल्ले हो गये।

बेअदब हो चांद फिर मंजूर है
अब तो तारे भी पुछल्ले हो गये ।