Last modified on 10 जून 2013, at 08:58

जब हमें मस्जिद में जाना पड़ा है / 'कैफ़' भोपाली

जब हमें मस्जिद में जाना पड़ा है
राह में इक मै-ख़ाना पड़ा है

जाइए अब क्यूँ जानिब-ए-सहरा
शहर तो ख़ुद वीराना पड़ा है

हम न पिएँगे भीक की साकी
ले ये तेरा पैमाना पड़ा है

हरज न हो तो देखते चलिए
राह में इक दीवाना पड़ा है

खत्म हुई सब रात की महफिल
एक पर-ए-परवाना पड़ा है