भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जली है रोज़ / रामकुमार कृषक
Kavita Kosh से
जली है रोज़
तिल - तिल कर
तपी है जेठ
भर - दुपहर
निरन्तर
चक्रवातों में
बगूलों में झुलसते
घूमते पल - पल,
एक प्रक्रिया
धरित्री की
समन्दर की
समय के ठीक अन्तर की
ज़रूरी है –
कि कल
हलचल
दिखाई दे
दिशाओं में
घुले सागर
हवाओं में !
–
19 जून 1975