Last modified on 29 जून 2011, at 15:34

जवाबे-तल्ख़ में शामिल मलामत और हो जाती / अर्श मलसियानी

जवाबे-तल्ख़ में शामिल मलामत और हो जाती
जहाँ सब कुछ हुआ इतनी इनायत और हो जाती

नहीं गो फ़र्क़ कुछ घर और मैख़ाने में ऐ वाइज़
वहां पीते तो साक़ी की ज़ियारत और हो जाती

ख़ताएं मान लीं मैंने यह अच्छा किया वर्ना
पशेमानी से बचने की नदामत और हो जाती