भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़रासी बात पे गुस्सा नहीं किया करते / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
ज़़रासी बात पे गुस्सा नहीं किया करते
ग़मेहयात का शिकवा नहीं किया करते
किसी भी हाल में ऐसा नहीं किया करते
नदी के पानी को मैला नहीं किया करते
तुम्हीं बताओ उन्हें जीत कैसे हासिल हो
जो जीतने का इरादा नहीं किया करते
मिलेगा फैसला उन को ही अपने हक़ में जो
बिना सबूत के दावा नहीं किया करते
हमें गवारा है मरना भी भूख से लेकिन
कभी ज़मीर का सौदा नहीं किया करते
कि जिन का साथ निभाते हैं सुख में हम उन से
बुरे दिनों में किनारा नहीं किया करते
भरोसा कुछ नहीं ‘अज्ञात' ज़िंदगानी का
दुबारा मिलने का वादा नहीं किया करते