Last modified on 20 अक्टूबर 2017, at 15:23

ज़रूरी / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

मुझे याद आती हैं गाँव की वे दोपहरियाँ
जिनमें माँ फटे पुराने साल भर के कपड़े इकठे कर गुदडिय़ाँ बनाती थी
रज़ाइयों में डोरे डालती थी
गर्मियों से ही करने लगती थी इकठा घी
सर्दियों में गोंद-सौंठ के लड्डू बनाने के लिए
और बची खुची दोपहरियों में
जब सब के लिए ठंडाई पीसती
तो घर भर जाता था सौंफ की खुशबू से
हम भाई-बहन घर-घर खेला करते थे
और कितना लड़ा और हँसा करते थे
अब पास न माँ हैं न भाई बहन
सब दूर-दूर, इतने दूर कि मिलने पर भी, बनी रहती है
एक निश्चित दूरी
समझ नहीं आता कि जब अतीत खिलखिलाता है
तब वर्तमान चुपचाप आँसू क्यों बहाता है
एक झीना-सा आवरण आ गया है बीच हमारे
जिसे हटाना हो गया है ज़रूरी