भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िंदगी कुछ हसीं दिखाई दे / ध्रुव गुप्त
Kavita Kosh से
ज़िंदगी कुछ हसीं दिखाई दे
मेरी नीयत में कुछ बुराई दे
हम तेरी रूह तक उतर जाएं
और कुछ रोज़ की ज़ुदाई दे
अपनी तन्हाइयों के पास चलो
शोर में गर न हम सुनाई दें
चांद में दाग नहीं, पानी है
चांद किसको मगर सफ़ाई दे
तेरे होने की क़द्र हो हमको
इतनी थोड़ी सी बेवफ़ाई दे
एक ज़रा दर्द छुपा ले सबसे
ज़िंदगी भर की मत कमाई दे
कुछ मुलायम हमारे बीच रहे
इस सलीके से तो विदाई दे
दर्द सबके बयान करने हैं
दे क़लम मुझको, रोशनाई दे