भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िंदगी दो-चार पल बहला गये / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
ज़िंदगी दो-चार पल बहला गये
हुस्न की ताक़त मुझे दिखला गये।
बढ़ गया जब इश्क का मेरे जुनूँ
चाँदनी की धार में नहला गये।
प्यार के दो बोल मीठे बोलकर
आइने-सी आँख को पिघला गये।
कब लगे वो अजनबी जैसे मुझे
कब मेरे वो अंक में इठला गये।
कब खुशी से भर दिया मेरा हृदय
कब कलेजा भी मेरा दहला गये।