भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी में बस यही इक सिलसिला बदला नहीं / सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी में बस यही इक सिलसिला बदला नहीं ।
लाख बदले हमने मन्दिर, देवता बदला नहीं ।
उड़ कहीं भी आए बदले पेड़, गुलशन, टहनियाँ,
हमने लेकिन ज़िन्दगी में घौंसला बदला नहीं ।
.
जान कर भी उस गली में अब नहीं रहता है वो,
क्या पता क्यों हमने अपना रास्ता बदला नहीं ।
इस शहर में हर कोई अपनी जगह बदला किया,
बस फ़क़ीरों ने यहाँ अपना पता बदला नहीं ।
वक़्त ने दे दी हमीं यूँ तो सज़ा-ए-मौत भी,
हम हैं ज़िन्दा उसने चाहे फ़ैसला बदला नहीं ।
हमने सोचा पूज कर उसको वफ़ा सिखलाएँगे,
देवता तो बन गया पर बेवफ़ा बदला नहीं ।
जिसने जब-जब भी लिखी है ज़िन्दगी की ये ग़ज़ल,
बस रदीफ़ों को ही बदला काफ़िया बदला नहीं ।