भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी से किस कदर डरने लगा है आदमी / मृदुला झा
Kavita Kosh से
(ज़िन्दगी से किस कदर डरने लगा है आदमीए / मृदुला झा से पुनर्निर्देशित)
आँकड़ों की जाल में फँसने लगा है आदमी।
प्यार के गंगो-जमन में अब नहाने की जगह,
नफ़रतों की आग में जलने लगा है आदमी।
नाव दरिया पाल मांझी चल किनारा पास है,
मौज दरिया देखकर बढ़ने लगा है आदमी।
जाम साकी स्नेह का प्याला लिए है हाथ में,
खुद से ही नरगीसियत करने लगा है आदमी।
झांकना तो था उसे खुद अपने दामन में मगर,
दूसरों पर तोहमतें मढ़ने लगा है आदमी।
शाम को मिलना हुआ था झील के उस पार में,
क्या पता था मौत भी गढ़ने लगा है आदमी।