भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने कितने पत्थर घर के अन्दर रहते हैं / फूलचन्द गुप्ता
Kavita Kosh से
जाने कितने पत्थर घर के अन्दर रहते हैं ।
जाने कितने पत्थर घर के बाहर रहते हैं ।
जाने कैसी होड़ लगी है पत्थर बनने की,
पत्थर के ही घर बनवाकर पत्थर रहते हैं ।
दिल में पत्थर, मुँह में पत्थर, सोचें पत्थर-सा
हाथों में वे कितने पत्थर लेकर रहते हैं ?
इनकी साज़िश हमको-तुमको पत्थर करना है
और इसी से सारे पत्थर मिलकर रहते हैं !
चकमक पत्थर होकर भी तुम सिमटे रहते हो
कीचड़ के ये लिजलिज पत्थर तनकर रहते हैं ।