भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिन्हें शराब ज़ुरूरी है शाइरी के लिए / संजय चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
जिन्हें शराब ज़ुरूरी है शायरी के लिए
वो क्या करेंगे मियाँ फ़िक्र आदमी के लिए
वो क्या कहेंगे मियाँ फ़र्ज़ की वकालत में
जिन्हें ख़याल नहीं कोई ज़िन्दगी के लिए
जो घर पे जागते बच्चों को भूल जाते हैं
ज़ुबांदराज़ ज़ियांकार तिशनगी के लिए
किसी को शौक़ कहीं ऐब कोई बेहिस है
बघारते हैं सरोकार हर किसी के लिए
शराब छोड़ दो मालिक बहुत ख़राब हुए
बचा लो थोड़ी बहुत रोज़-ए-आख़िरी के लिए
(1991)