जिसको भी देखिए परेशान नज़र आता है
हर भला आदमी हैरान नज़र आता है
कितना मुश्किल हुआ जाता है आदमी होना
ठोकरों में पड़ा इन्सान नज़र आता है
काम शुरुआत में लगता ज़रूर है मुश्किल
किन्तु बन जाय तो आसान नज़र आता है
अपनी ताक़त पे भरोसा नहीं होता जिनको
ऐसे लोगों को ही व्यवधान नज़र आता है
मानता हूँ कि पतन हो रहा तेजी से बहुत
फिर भी होता है तो ईमान नज़र आता है
हर समय उसकी ही मौज़ूदगी दिखती मुझको
हर जगह मुझको वो भगवान नज़र आता है