भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीऊँ / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा
Kavita Kosh से
मुझे देखते ही बच्चों को भूख लग जाती है
पति को बिस्तर की याद आ जाती है
सास की चीनी बढ़ जाती है
ससुर की घट जाती है
ननद को चाय की तलब लग जाती है
देवर को मेरे हाथ की चटनी भाती है
सब मुझसे कुछ न कुछ चाहते हैं
कोई नहीं जानता कि मैं क्या चाहती हूँ