भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीने के लिए / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दाँत की दर्द की तरह
अखर रहा हूँ ख़ुद को ।

किरकिरी की तरह
करक रहा हूँ अपनी आँख में।

कांटे की तरह
धँसा हुआ हूँ पाँव में अपने।

जीने के लिए बेहद ज़रूरी है
थोड़ी बेशर्मी
हिम्मत थोड़ी-थोड़ी

थोड़ा-थोड़ा कुछ भी छोड़ देने का
अभ्यास।


रचनाकाल : 1992, विदिशा