भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन आज बना शमशान / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन आज बना शमशान।
इस का भी तो लो संज्ञान॥

कुछ तो ऐसा हो अब काम
सबके मुख पर हो मुस्कान॥

देखो मत औरों की ओर
अपनी ताकत लो पहचान॥

नही भरोसा देगा ईश
सोया है वह चादर तान॥

बहती हुई बताती वायु
आने वाला है तूफ़ान॥

पीछे गला काटते लोग
बोलें सबसे मधुर जबान॥

नेता चाहें केवल वोट
लोग मरें या मरे किसान॥