भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन चाहिए / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पिछली बार दादाजी कड़क शब्दों में कह रहे थे
धूप-हवा-आग-पानी-हरियाली सब चाहिए
इंसान को इंसान चाहिए
इस जीवन में जीवन के लिए

पर अब के
मौत का दरवाज़ा खटखटाते हुए मरी हुई आवाज़ में
कह रहे थे दादाजी

बिटिया, अब तो सिर्फ और सिर्फ साँसें चाहिए
इस जीवन में जीवन के लिए