भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जैसी रोटी हम खाते हैं / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
जैसी रोटी हम खाते हैं
वैसी ही ग़ज़लें गाते हैं
कथरी गुदरी के बिस्तर में
क्या ख़्वाब सुहाने आते हैं
तब धनिया भी अप्सरा लगे
जब बाहों में खो जाते हैं
जो पैसा स्वाभिमान ले ले
हम उसमें आग लगाते हैं
मत ऐसे ख़्वाब दिखाओ ,हम
पानी -पानी हो जाते हैं
तुम छंद - बहर साधेा अपनी
हम अपनी व्यथा सुनाते हैं
दुख पीछा करता रहता है
हम आगे बढ़ते जाते हैं