Last modified on 19 नवम्बर 2011, at 03:03

जो तुमने बनाये हैं, आधार बदल डालो / मनु भारद्वाज

जो तुमने बनाये हैं, आधार बदल डालो
सरकार निकम्मी है. सरकार बदल डालो

जो क़त्ल करता है, वो धर्म नहीं होता
धर्मो की सियासत के व्यपार बदल डालो

बारूद की दीवाली और ख़ून की होली है
ऐ अहल-ए-वतन ऐसे त्यौहार बदल डालो

है नाम मुहब्बत का कहते हैं जिसे मज़हब
जिस प्यार में नफरत हो वो प्यार बदल डालो

ले आओ मुहब्बत की पुरनूर दुकानों को
मकतल सा ये लगता है, बाज़ार बदल डालो

दुश्मन जो भला जो तो सीने से लगा लीजे
ठोकर का जो बाईस है वो यार बदल डालो