भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो बोलते हो उसे सुनो भी / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अध्यापक,
अक्सर मत कहो
कि तुम सही हो

छात्रों को
उसे महसूस कर लेने दो
ख़ुद-ब-ख़ुद

सच को
थोपो मत :
यह ठीक नहीं है
सच के हक़ में

बोलते हो जो
उसे सुनो भी ।

(1953-56)

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल