भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो मुश्किलात हैं उनको ज़वाल दे या रब / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो मुश्किलात हैं उनको ज़वाल दे या रब
मेरे नसीब का सूरज निकाल दे या रब

मेरे क़लम से मसावात<ref>समानता</ref> के चराग़ जलें
तू मेरे ज़ेहन को ऐसे ख़याल दे या रब

भॅवर के बीच फँसी है हयात की कश्ती
करम से अपने इसे भी निकाल दे या रब

फरेब ओ मकर के जाले उतार दे सब लोग
मेरे बयान में ऐसा कमाल दे या रब

मेरी पसीने की रोटी सुकूँ की ज़ामिन है
मुझे तू जो भी दे,रिज़क ए हलाल दे या रब

हवा ए दहर से मुझको बचाये जो हर वक़्त
करम की अपनी मुझे ऐसी शाल दे या रब

शब्दार्थ
<references/>