Last modified on 4 मार्च 2025, at 22:23

जो हुआ सो हुआ छोड़ दो सोचना / डी. एम. मिश्र

जो हुआ सो हुआ छोड़ दो सोचना
आगे करना है क्या अब है यह देखना
 
मानता हूँ ग़लत फ़ैसला हो गया
अब ये मुमकिन नहीं है मगर बदलना

हाथ में अपने होता है सब कुछ नहीं
सोचकर यह न फिर शोक में डूबना

इतने मायूस होने लगे आप क्यों
मुस्कराने का कोई सबब ढूँढना

जिसकी मंज़िल नहीं वो भी है रास्ता
 ख़त्म होती नहीं कोई संभावना

सच को सच देखना, झूठ को झूठ ही
आँख में धूल खुद अपनी मत झोंकना
 
मुश्किलों से कहाँ तक बचेगा कोई
रास्ता एक ही है करो सामना