भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टूट गई दोस्ती / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
टूट गई दोस्ती
आई जब दर्पण में
अफ़सरी नज़र
कतरा कर गुज़रने लगा मेरा डर
ग्रंथित मन !
बित्ते भर नहीं आयतन
जहाँ खोल दूँ तुझे
धरती है गणित की क़िताब
बता गई मेरी भटकन मुझे
फ़सलों के साथ चढ़ गया
गाँवों में शहर का ज़हर
आया अलगाव
जब अलावों के सिर उठे
दूर मील-पत्थर से
बूढ़े शातिर उठे
पैदल से बड़ा हुआ जानवर
कतरा कर गुज़रने लगा मेरा डर