भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टोकना / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं हँसती हूँ तो कहता है
ज्य़ादा मत हँस रोना पड़ेगा

मैं सोती हूँ तो कहता है
सो मत बहुत कुछ खोना पड़ेगा

मैं चलती हूँ तो कहता है
रूक खड़े होना पड़ेगा

मैंने यह सच अब जाना
कि उसका तो काम ही है टोकना और रोकना
और मेरा न रुकना