भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डूबते वक़्त सही यार समझ ले मुझको / पुष्पराज यादव
Kavita Kosh से
डूबते वक़्त सही यार समझ ले मुझको
तेरे हाथो की हूँ पतवार समझ ले मुझको
पाँव चूमूँ हूँ तो पाज़ेब समझ सकता है
सर पर आ जाऊँ तो दस्तार समझ ले मुझको
मुझसे दूरी ही नहीं अपना घरौंदा भी बना
अब मैं गिरने को हूँ दीवार समझ ले मुझको
क़त्ल होना है मुझे सुब्ह के होते होते
रात के वक़्त का अंधियार समझ ले मुझको
तुझको ना भाऊँ तो हूँ चीख़ क़यामत की मगर
रास आ जाऊँ तो मनुहार समझ ले मुझको
अब तो आई है मुझे रस्म-ए-मुहब्बत की गरज
अब तो ऐ जान ! वफ़ादार समझ ले मुझको